हल्द्वानी- आठ सौ कैमरे खंगाले, आखिरकार चार महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कलुआ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शीशमहल गेट से चार माह पूर्व चोरी हुआ डंपर पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी लकड़ी चोरी, ऑटो चोरी व पॉक्सो एक्ट के तहत जेल की हवा खा चुका है। जबकि उसका एक साथ अभी जेल में है। बता दें कि भीमताल निवासी विजय सिंह नेगी पुत्र चंदन सिंह नेगी ने 8 मई को काठगोदाम थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उसका डम्पर शीशमहल गेट से चोरी हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी, और आखिरकार पुलिस ने चार माह बाद डंपर को ढूंढ निकाला, और ग्राम रैंटा पो. ओ. बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी कलुआ पुत्र सेवा राम को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

पूछताछ में उसने बताया कि वह पूर्व में लकड़ी का काम करता था और मुनाफा नहीं होने के कारण उसने गाड़ियों को चोरना शुरू कर दिया और उसके बाद वह वाहनों को यूपी में बेच देते है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी कलुवा पूर्व में लकड़ी चोरी, पोक्सो एक्ट, ऑटो लूट में जेल की हवा खा चुका है। जबकि उसका एक साथी वाहिद किसी अन्य मामले में हल्द्वानी जेल में निरूद्व है। डंपर का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम, कास्टेबल योगेश कुमार, मनोज तिवारी, संजय साहनी, कारज सिंह, अरविंद कार्की मौजूद थे।

Ad