हल्द्वानी-अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम..एक सप्ताह में खुद हटाएं कब्जा, वरना होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौला नदी क्षेत्र में अवैध झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त चेतावनी जारी की है। गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाज़िश खलिक के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण स्वेच्छा से नहीं हटाया गया, तो बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभलपुरा और बरेली रोड में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने सात दुकानों को सील कर दिया

यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध कब्जों के खिलाफ की जा रही है, जहां झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए योजना तैयार की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-चौसला में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री सील, हिन्दु-मुस्लिम इकठ्ठा होकर पहुंचे विधायक भगत के पास

इस मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी सहित वन विभाग और पुलिस बल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि नदी क्षेत्र में अतिक्रमण न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि इससे बाढ़ जैसी आपदाओं का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad Ad
Ad