हल्द्वानी-प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद पंत ने शोधपत्रों से विद्यार्थियों को परिचित करवाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार को एमबीपीजी के गणित विभाग में एमएससी तथा शोधार्थियों के लिए प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद पंत का व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रोफेसर पंत कुमाउं विश्वविद्यालय नैनीताल से सेवानिवृत्त होकर हल्द्वानी में रहते हैं तथा शोधकार्यों में संलग्न हैं। नॉन-लीनियर एनालिसिस विशेषकर फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी में प्रोफेसर पंत गणितीय जगत में एक प्रसिद्ध हस्ताक्षर रहे हैं। प्रो. पंत ने दशमलव प्रणाली के आधार पर ऋग्वेद के कुछ मंत्रों का गणितीय विश्लेषण किया। इसी आधर पर फाइबोनकी सीक्वेंस तथा कॉन्ट्रैक्शन के आधार पर फिक्स्ड प्वाइंट ज्ञात किए गए। प्रो. पंत ने हाल के दिनों में प्रकाशित अपने कुछ शोधपत्रों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया। जिससे शोाध् छात्र बहुत उत्साहित हुए। कार्यक्रम में गणित विभाग के सभी शिक्षक, भौतिकी से डा. नवल लोहनी तथा डा. सुबोध श्रीवास्तव सहित 11 शोध छात्रों सहित 23 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार