हल्द्वानी:-मशहूर शायर मुनीस बरेलवी का निधन साहित्य जगत में मायूसी
हल्द्वानी:- मशहूर शायर मुनीस बरेलवी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया अंतिम सांस उन्होंने अपने इंदिरानगर के आवास पर ली शायर मुनीस बरेलवी ने अपने जीवन में सैकड़ों ग़ज़ले नज्में लिखी है मुनीस बरेलवी ने अपनी शायरी नज़्मों का एक संकलन किताब के रूप में भी जारी किया था “शाखे के चिराग” बताते हैं कि अपने वक्त में मुनीस बरेलवी साहब से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई वह इंदिरा गांधी काफी प्रभावित थे मुनि साहब अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं मनीष बरेलवी साहब पिछले 3 वर्षों से बीमार चल रहे थे