हल्द्वानी: भारी बारिश से गौला नदी उफान पर, डेंजर लेवल के पार – प्रशासन अलर्ट मोड में video

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नैनीताल जिले की नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। गौला नदी अपने उफान पर है और डेंजर लेवल को पार कर गई है। नदी का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है।

गौला बैराज के कैचमेंट क्षेत्र में तेज वर्षा के चलते बैराज से 44,124 क्यूसेक पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सख्त चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हल्द्वानी दौरे पर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

🔴 प्रशासन की चेतावनी:

बैराज के आसपास और डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फ्रांस के बच्चों का हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार से स्वागत, संस्कृति का आदान प्रदान

🌊 इन नालों का जलस्तर भी बढ़ा:

देवखड़ी नाला

भाखड़ा नदी (लामाचौड़)

रकसिया नाला (दमुवाढूंगा)

कलसिया नाला

शेरनाला (चोरगलिया)

नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार मुनादी (घोषणाएं) की जा रही हैं ताकि आमजन को समय रहते सतर्क किया जा सके।

Ad Ad Ad
Ad