Haldwani—गौलानदी में छुपाए थे चोरी के जेवर, गौलापार के अज़ीम के घर में हुई चोरी का खुलासा

ख़बर शेयर करें -

Haldwani…हल्द्वानी। काठगोदाम दिनांक 08 मार्च 2025 को अजीम खान, निवासी देवला तल्ला पजाया कुँवरपुर चौराहा ने काठगोदाम थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 06 मार्च 2025 को अपने परिवार के साथ बरेली गए थे और 08 मार्च को लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया। घर के सामान बिखरे हुए थे और अलमारी का ताला भी टूटा था। अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे। इस मामले में एफआईआर संख्या 29/2025 धारा 305(1)/331(3)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई और जांच की जिम्मेदारी उ.नि. मनोज कुमार को सौंपी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना का जल्द खुलासा करने के लिए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी को विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटना स्थल और आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इसके परिणामस्वरूप 27 मार्च 2025 को काठगोदाम क्षेत्र से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ विशाल कार्यक्रम

गिरफ्तार आरोपित-
देवेन्द्र थापा उर्फ़ राहुल थापा (20 वर्ष), निवासी करायल फूलचौड़, हल्द्वानी
उज्जवल सिंह परगाई (22 वर्ष), निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार, हल्द्वानी
संदीप कुमार (20 वर्ष), निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने देवलचौड़, हल्द्वानी

पूछताछ में खुलासा-
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घटना से एक दिन पहले घर की रैकी की थी और 07 मार्च 2025 की रात को वादी के घर का ताला तोड़कर आलमारी से सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। चोरी के बाद इन जेवरातों को गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। जब मामला शांत हो गया, तो आरोपी जेवर लेने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-जनस्वास्थ से खिलवाड़ कर रहीं दो आरा मशीनों पर नगर निगम का एक्शन

बरामदगी-
सोने का रानी हार (22 कैरेट)
चौकर हार (22 कैरेट)
सोने की नथ (22 कैरेट)
सोने के 2 कान के टॉपस
चाँदी की पायल
चाँदी की नजरी
चाँदी का नोट
पैन कार्ड

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट
उ.नि. मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा
उ.नि. फिरोज आलम, साईबर सैल
उ.नि. अरुण सिंह राणा, प्रभारी चौकी दमुवाढुंगा
कानि. भानू प्रताप, काठगोदाम
कानि. अशोक रावत, काठगोदाम
कानि. सुरेन्द्र सिंह, काठगोदाम
कानि. प्रेम प्रकाश, काठगोदाम
कानि. टीका राम, काठगोदाम
कानि. अरविन्द बिष्ट, सर्विलांस एसओजी

पुरस्कार-
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की मेहनत और समर्पण को सराहा और उन्हें 2500 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Ad Ad
Ad