हल्द्वानी: मुस्लिम प्रत्याशी की जीत के लिए हिन्दुओं ने किया यज्ञ
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव में कई रंग देखने को मिल रहे है। जहां एक ओर राजनीतिक दल आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर अपनी-अपनी नैया पार लगाने की जुगत में हैं और चुनाव प्रचार में भगवान, अल्लाह तक का सहारा ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। हल्द्वानी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी शुएब अहमद की जीत के लिए सपा के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे और कार्यकर्ताओं ने लटूरिया बाबा मंदिर में हवन-यज्ञ किया। यह खूबसूरत संदेश बिल्कुल वैसा है जैसे अभी हाल में ही स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर जी का देहांत हुआ था तो सिने स्टार शाहरूख खान और उनकी सहयोगी पूजा डडलानी जब लता जी को श्रद्धांजलि दे रही थीं तो, एक की मुद्रा दुआ के लिए हाथ उठाने वाली थी तो एक की मुद्रा हाथ जोड़ने वाली। इस तस्वीर को उस भारत की तस्वीर का नाम दिया गया जहां पर गंगा जमुनी तहज़ीब की धारा सदियों से बहती आई है जिसको 8 साल में छिन्न-भिन्न नहीं किया जा सकता। राजनीतिक दल भले ही हिन्दु-मुस्लिम के बीच कितना ही ज़हर घोलने की कोशिश करें लेकिन चंद लोग होते हैं जो नेताओं की हसरतों पर पानी फेर देते हैं। लटूरिया बाबा मंदिर में हवन यज्ञ के उपरांत सपा जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे ने बताया कि सपा उम्मीदवार शुएब अहमद की जीत के लिए उन्होने हवन कर ईश्वर से कामना की है। हवन यज्ञ में डिंपल पांडे के अलावा युवजन सभा के नगर अध्यक्ष उमेश राणा, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष निर्मला आर्या, जिला प्रमुख महासचिव भूपेन्द्र जीना, दीपक जोशी, राजेश आर्या, हिना यादव, शिवम सिरोही, निशांत, पवन आदि सपा कार्यकर्ता थे।