हल्द्वानी-मकान की सील तोड़कर रहने लगा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजपुरा वार्ड 14 टनकपुर रोड में बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से सील किया गया था और एक व्यक्ति ने सील तोड़कर भवन में निवास करने लगा।
इस मामले में प्र्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित सिंह बोरा द्वारा दी गई कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जिसपर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित सिंह बोरा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि अजीज अहमद ने राजपुरा वार्ड 14 टनकपुर रोड में बगैर स्वीकृति के भवन निर्माण किया था। जिस पर 28 अगस्त 2022 को भवन जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी अजीज ने भवन निर्माण जारी रखा। जिस पर 28 अक्टूबर 2022 को फिर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई करते हुए अवैध भवन निर्माण को दोबारा सील किया गया। मामले में न्यायालय संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में सुनवाई हुई। इस मामले में आफताब आलम पुत्र नवाबजान निवासी टनकपुर रोड ने कहा अजीज अहमद ने दो-दो बार सील तोड़ी और निर्माण किया। सीलबंद भवन का निरीक्षण हुआ तो पता लगा कि अजीज सील तोड़कर भवन में निवास कर रहा था। इधर कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि प्राधिकारी की ओर से आई शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Ad