हल्द्वानी-कैसा भाई है, दोस्त के साथ मिलकर बहन को भी नहीं बख्शा
हल्द्वानी। नशे के लत को पूरा करने के लिए एक भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन के सोने के आभूषण में हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नशेड़ी भाई व उसके दोस्त को चोरी के मॉल सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया। बद्रीपुरा निवासी आकांक्षा थापा पत्नी सूरज थापा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 9 मार्च को किसी काम से बाजार गई थी। जब वह बाजार से लौटी तो घर का सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पुलिस को पता लगा कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आकांक्षा का करीबी है। सीसीटीवी से हुई शिनाख्त के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रूपनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में आरोपियों के पास से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए, जिसे वह बेचने जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बद्रीपुरा निवासी योगेश लोहनी पुत्रा स्व. दीप चन्द्र लोहनी व शिव विहार कठघरिया निवासी सागर परमार पुत्र राजकुमार बताया। साथ ही बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दी को कापफी समय से जानते हैं और अकसर घर पर भी आना जाना रहता है। बताया कि वह नशे के आदि हैं, जिसके के लिए हमेशा पैसों की जरूरत होती है। होली में सारे पैसे खर्च होने पर माही दीदी की अलमारी में अंदर रखे जेवर चुराए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।