हल्द्वानी: मंगल पड़ाव में प्रशासन ने एक झटके में तहस नहस कर दिया फल वालों का बरसों पुराना कारोबार, रोज़ी रोटी छिनी
हल्द्वानी। नगर निगम और ज़िला प्रशासन ने एक झटके में दर्जनों लोगों का कारोबार तहस नहस कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के आठवें दिन नगर निगम ने प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स के साथ अभियान की शुरुआत की। बरेली रोड में मंडी से मंगल पड़ाव होते हुए जेसीबी मशीन के साथ अमला सिंधी चौराहा पहुंचा। यहां पर आपको बता दें कि एक ज़माने से फल वाले सड़क किनारे लकड़ी बांस के सहारे दुकान लगाकर फल का कारोबार करते हैं। जिनपर प्रशासन का चाबुक ऐसा चला कि सबके कारोबार छिन गए औऱ व्यापारी एक झटके में सड़क पर आ गए। उजाड़े गए व्यापारियों का कहना है कि उनके कारोबार पर द्वेषभावना के तहत ज़िला प्रशासन औऱ नगर निगम कार्यवाही कर रहा है। जबकि वे लगातार नगर निगम को तहबाजारी शुल्क देते हैं इसके बावजूद उनके फड़ो पर जेसीबी मशीन चलवाई गयी है।