हल्द्वानी:ट्रंचिंग ग्राउंड के कारण हादसा अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी। गौलापुल बाईपास ट्रंचिंग ग्राउंड के पास रास्ते में एक व्यक्ति वाहन की चपेट में आ गया। सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को राहगीरों द्वारा बेस अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी बेस अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मारी थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। इधर देर शाम खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं सौंपी गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 18 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी यासीन अंसारी 48 पुत्र मो. रहमान पेशे से गौला में मजदूरी का काम करता है। परिवार में उसके पत्नी रेशमा, तीन बच्चे मो. शाद, मो. उमान, दो साल की बेटी व बहन हैं। यासीन अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। मृतक की पत्नी रेशमा ने उसका पति यसीन गौला में मजदूरी करता था। मजदूरी नहीं मिलने पर विगत 14 नवंबर को उसके पति ने नगर निगम की कूड़ा डालने वाली गाड़ी में काम करना शुरू किया था। रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी यासीन नौ बजे काम के लिए घर से निकला था। कुछ घंटे बाद हादसे की यह खबर आई। वहीं लोगों का कहना है कि गौलापुल बाईपास ट्रंचिंग ग्राउंड के पास अज्ञात वाहन ने यसीन को टक्कर मारी है। टक्कर के बाद सड़क पर पड़े यासीन को लोगों ने देखा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में यासीन के शव के पास पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलने के बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और पुलिस भी अस्पताल पहुंच गयी थी। यहां पर यासीन को लाने वाले लोगों ने नगर आयुक्त और पुलिस को बताया कि यासीन को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मारी है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय इस मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नगर निगम दुखी परिवार के साथ है। परिवार के प्रति उन्होने संवेदना प्रकट की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया