हल्द्वानी: इंस्टाग्राम पे दोस्ती प्यार तकरार फिर धुंआधार अब होगी जेल पढ़िए हल्द्वानी का अनोखा मामला

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- हल्द्वानी। इंस्टाग्राम पर हुई जान पहचान के बाद शुरू हुई बातचीत से नाराज रामपुर के युवक के परिवार वाले हल्द्वानी आ गए। यहां उन्होंने युवती पर आरोप लगाते हुए उसके ही घर में उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने रामपुर के रहने वाले दो युवकों और दो महिलाओं पर बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया।

शहर के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक युवती अपने परिवार वालों के साथ किराये के मकान में रहती है। वह मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार युवती

यह भी पढ़ें 👉  पेट दर्द से परेशान युवक ने YouTube पर देखकर खुद का ऑपरेशन कर डाला, हालत खराब

की जान पहचान इंस्टाग्राम के जरिये रामपुर के एक युवक से हो गई। बातचीत भी हुई और यह बात युवक के परिवार वालों को पता चल गई। उन लोगों ने युवती के बारे में जानकारी हासिल की और वाहन से हल्द्वानी आ गए। वे सीधे युवती के घर पहुंच गए। वहां विवाद हुआ और इन लोगों ने युवती की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर रामपुर निवासी साक्षी, आरती, अमन और गौरव के खिलाफ मारपीट, धमकी देना, अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Ad