खाकी पर दुस्साहस- हल्द्वानी में गश्त कर रहे सिपाही को लोहे की रॉड से पीटा
हल्द्वानी। बीती रात्रि गश्त के दौरान सिपाही के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पुखाड़ी, पोस्ट रज्यूड़ा, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी पान सिंह ने भोटियापड़ाव चौकी में सिपाही के पद में तैनात है। पीड़ित सिपाही ने बताया विगत 27 अक्टूबर को उसकी रात्रि गश्त ड्यूटी पीसीवी आईआरबी हयात सिंह के साथ थी।
कलावती चौराहे पर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मनोज नेगी पुत्र आनंद नेगी बेलपोखरा, पोस्ट कालाढूंगी निवासी बताया। आरोप है कि सिपाही पान सिंह को युवक रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। शक होने पर उन्होंने युवक से सख्ती से पूछताछ शुरू की। तभी आरोपी ने पैरों के पीछे छिपाई लोहे की रॉड निकालकर सिर पर हमला कर दिया। इस दौरान अचानक हुए इस हमले से सिपाही पान सिंह संभल न सके और वह जमीन पर गिर गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी मनोज नेगी वहां से पफरार हो गया। साथी पुलिसकर्मी हयात सिंह सिपाही पान सिंह को अस्पताल में लाया। पुलिस ने पीड़ित सिपाही पान सिंह की तहरीर के आधार आरोपी मनोज के खिलाफ गालीगलौज व सरकारी कार्य में बांधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।