Haldwani: प्रॉपर्टी हड़पने के लिए पिता की हत्या, बेटे बहु पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

बुज़ुर्ग पिता की हत्या कर शव छिपाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छोटे बेटे-बहू समेत छह आरोपियो पर मुकदमा दर्ज किया है। घटनाक्रम 2018 का है। यूपी के फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली के मुगल रोड निवासी राजेश अवस्थी के मुताबिक, पिता शशिभूषण अवस्थी के पास नानी की ओर से दिए गए पांच किलो सोना, 40 किलो चांदी के साथ दो करोड़ रुपये की नकदी थी।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी

पिता, छोटे भाई आनंद अवस्थी के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी काठगोदाम में रहते थे। 24 सितंबर 2018 को छोटे भाई ने फोन से सूचना दी कि पिता की मृत्यु हो गई है। इस पर वह अपनी पत्नी विभा व बेटे अमन के साथ 25 सितंबर को वहां पहुंचे।
वहां पता चला कि पिता की मौत नहीं हुई है, बल्कि वह हल्द्वानी के नीलकंठ नर्सिंग होम में भर्ती हैं। यहां से छोटा भाई आनंद 26 सितंबर को चोरी से उन्हें फतेहपुर शहर के सिविल लाइंस स्थित मकान ले आया, जहां 27 सितंबर को हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोर्ट के आदेश पर आनंद अवस्थी, उसकी पत्नी शालिनी अवस्थी निवासी मुगल रोड बिंदकी, हाल पता सिविल लाइंस, संतोष मिश्रा, सोना मिश्रा, मोना मिश्रा, सुजीत निवासी भिटौरा, हुसेनगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Ad