हल्द्वानी: कुमाऊं की सबसे महत्वपूर्ण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश को जानिये, राजनीतिक व पारिवारिक पृष्ठभूमि पर एक नज़र
हल्द्वानी। कुमाऊं की सबसे हॉट सीट हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस ने युवा चेहरे सुमित हृदयेश को टिकट देकर मैदान में उतारा है। सुमित हृदयेश कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं स्व. इंदिरा हृदयेश के पुत्र हैं। हल्द्वानी विधानसभा सीट को कांग्रेस की परम्परागत सीट का दर्जा हासिल है। सुमित हृदयेश का टिकट फाइनल माना जा रहा था। आलाकमान ने अब उनके नाम पर मुहर लगा दी है। सुमित हृदयेश की बात की जाए तो हल्द्वानी या फिर प्रदेश की राजनीतिक में वो कोई नया नाम नहीं हैं। युवाओं में मजबूत पकड़ के साथ सर्वसमाज में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। डा. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस सुमित को ही टिकट देगी। विदित हो कि डा. इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा में अनेकों विकास कार्यों की नींव रखी। जिन्हें आगे बढ़ाने की बात सुमित हृदयेश कहते हैं। सुमित हृदयेश ने मां से राजनीति का ककहरा सीखा और कांग्रेस में विभिन्न पदों पर तो रहे ही साथ ही चुनावी मैनेजमेंट का भी अच्छा खासा तजुर्बा उन्हें है। एक अच्छे वक्ता के साथ आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले सुमित के भाग्य का फैसला अब जनता के हाथ में है। बात अगर शहर के चुनावी माहौल और जनता के मूड की तो वो भी इस हक में था कि सुमित हृदयेश को टिकट मिलना चाहिए। क्योंकि उनकी माताजी ने हल्द्वानी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उनके पुत्र सुमित हृदयेश अपनी माताजी के नक्शेकदम पर चलकर महानगर के विकास के लिए काम करेंगे।
मां के अधूरे सपनों को पूरा करना मेरी ज़िन्दगी का लक्ष्य: सुमित
टिकट मिलने के बाद सुमित ह्रदयेश ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और हल्द्वानी सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगे। सुमित ने कहा कि उनकी मां स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के विकास को लेकर बहुत सारे सपने देखे थे। हल्द्वानी को अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। दुर्भाग्यवश वह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा उनके और हल्द्वानी वालों के साथ है,और वह अपनी माँ के सपने जो अधूरे रह गए थे उनको पूरा करना उनका अब जिंदगी का मकसद है।
नामः सुमित हृदयेश
पिताः स्व. हृदयेश कुमार शर्मा
माताः स्व. डा. इंदिरा हृदयेश
पताः ‘संकलन’ सिविल लाइंस, हल्द्वानी (नैनीताल)
शिक्षाः बीएस इंजीनियरिंग, मिशिगन विश्वविद्यालय
राजनीतिक प्रोफाइल
2012 से 2018 तक मंडी समिति हल्द्वानी के सभापति।
2018 में हल्द्वानी मेयर का चुनाव लड़ा।
युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई में लगातार सक्रिय रहकर काम किया।
वर्तमान में
कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष।
सदस्य, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी।
सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
सदस्य, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, उत्तराखण्ड।