हल्द्वानी- ‘लगन गार्डन’ के मालिक तस्व्वुर हुसैन ‘खेत वालों’ का इंतकाल

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम- हल्द्वानी। हीरा नगर स्थित लगन गार्डन के मालिक तसव्वर हुसैन का आज सुबाह दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया। मरहूम तसव्वर हुसैन साहब छीपी (सिद्दीकी) तंज़ीम के पूर्व सदर रहे हैं और ‘खेत वालों’ के नाम से भी आपकी शोहरत रही है। उनके जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़-ए-असर मस्ज़िद कस्साबान में अदा होगी। तसव्वर हुसैन अपने पीछे 2 बेटे और 3 बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए। पत्रकार सरताज आलम के अनुसार मरहूम एक मिलनसार शख्सियत के मालिक होने के साथ ज़बरदस्त मेहमान नवाज़ भी थे। बिरादरी की पंचायत में रहते हुए तसव्वर हुसैन ने घरों के उन तनाव तनाज़ों को भी दूर किया जो अदालतों में हल नहीं हो पाते थे। शादियों को खर्च और बेजा रस्मों से छुटकारे और दायरों में बांधने में बिरादरी में तसव्वर हुसैन का अहम किरदार था, जिससे कि मआशरे मे एक अच्छा पैगाम जाए। अकसर कमज़ोर और ज़रूरतमंद के लिए अकेले ही खड़े हो जाने वाले तसव्वर हुसैन साहब की खाली जगह अब भरी न जा सकेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक