हल्द्वानी:- “लक्ष्मी सिनेमा” नई साज सज्जा के साथ फिर बिखेरेगा रौनक़
हल्द्वानी:- शहर का सबसे पुराना लक्ष्मी सिनेमा अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर लक्ष्मी सिनेप्लेक्स के नाम से 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है
आपको बताते चलें कि लक्ष्मी सिनेमा सन 1957 में शुरू हुआ था शहर के बीचों बीच स्थित होने के कारण लक्ष्मी सिनेमा के आस पास काफी रौनक़ रहती थी किन्तु मल्टीप्लेक्स का दौर आने के बाद लक्ष्मी सिनेमा 2016 में बंद हो गया था लक्ष्मी सिनेमा के स्वामी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि अब सिनेमा हॉल नई सुविधाओं के साथ जैसे 7.1 डॉल्बी साउंड सिस्टम पुश बैक सीट सेंट्रल ए0सी0 सहित सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर 22 फरवरी से शुरू हो जायेगा साथ ही बरसों पुरानी रौनक़ फिर से बहाल होगी पहली फ़िल्म “बधाई दो”दूसरी फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” से 22 फरवरी को शुभारम्भ होगा