हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश की मुहिम रंग लाई अलग कर दी गई मलिन बस्तियां भी सर्वे में शामिल कराने में निभाई अहम भूमिका
आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी की मलिन बस्तियों के सर्वे में पांच मलिन बस्तियों को किनारे लगाने की मंशा कामयाब नहीं हो पाई। जिलाधिकारी ने आज स्पष्ट कर दिया है कि मलिन बस्तियों के सर्वे में किसी भी बस्ती को छोड़ा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी का ये फैसला शहर की बहुत बड़ी आबादी के लिए राहत देने वाला है। इसके लिए विधायक ने बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहे लोगों को राहत दिलाई है।
शहर विधायक सुमित ह्रदयेश का आभार प्रकट कर रहे हैं लोग ।
विदित हो कि शासन से मलिन बस्तियों के सर्वे का आदेश जारी किया गया। हल्द्वानी में 22 मलिन बस्तियां हैं जिनका सर्वे होना है। लेकिन नगर निगम के कमिश्नर पंकज उपाध्याय ने हल्द्वानी की मुस्लिम बहुल पांच बस्तियों के सर्वे पर ये कहते हुए रोक लगा दी कि ये बस्तियां अतिक्रमण के दायरे में हैं। जबकि नियम कहता है कि बस्ती चाहे जैसी भी हो उसे सर्वे से अलग नही रखा जा सकता। ये मामला शहर विधायक सुमित ह्रदयेश ने शासन स्तर पर त्वरित उठाया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव तक के सामने रखा और कड़ी आपत्ति जताई। जिसका परिणाम यह निकला कि अब इन पांच इंदिरा नगर, चिराग अली शाह, गफूर बस्ती, इंदिरागर पश्चिम मलिन बस्तियों को भी सर्वे में शामिल कर लिया गया है जिससे यहां के लोगों को राहत मिली है।