हल्द्वानी- 19 लाख का चूना लगाया, बहनोई के झांसे में आकर महिला ने गंवाई रकम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक महिला से उसके एलआईसी एजेंट बहनोई ने पॉलिसी करने के बाद दोगुना पैसा मिलने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी बहनोई गाजियाबाद स्थित अपने घर से फरार है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुखानी थानाक्षेत्र के नरसिंह तल्ला कमलुवागांजा निवासी महिला ने तहरीर में बताया कि उसके बहनोई ललित सिंह, जो विजय नगर गाजियाबाद का निवासी और एलआईसी एजेंट है, ने उसे विश्वास में लेकर तीन पॉलिसी कराने की पेशकश की। महिला ने इस पर भरोसा करते हुए लगभग 19 लाख रुपये अपनी पॉलिसी की रकम ललित सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नगर निगम में नजूल भूमि पर रहने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत

आरोपी ललित सिंह ने महिला को यह विश्वास दिलाया कि छह साल बाद उसे इन पॉलिसी पर 32 से 35 लाख रुपये मिलेंगे, जिससे महिला और अधिक आकर्षित हो गई। इसके बाद, ललित सिंह ने पीड़िता को ऑनलाइन मोबाइल पर पॉलिसी की रसीदें भेजीं, लेकिन बाद में यह रसीदें फर्जी साबित हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani...रेलवे की तारीख कल.....बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति, सुरक्षा पर बल--video

महिला को जब इस ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरन्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Ad Ad Ad
Ad