हल्द्वानी:- प्रेम सिनेमा ने पूरा किया 50 वर्षों का सफर आधी सदी पहले इंद्रा ह्रदयेश ने किया था उदघाटन देखिए दुर्लभ तस्वीरें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:- शहर में 23 फरवरी 19272 को प्रेम सिनेमा की शुरुआत हुई थी आज “प्रेम” पचास साल का हो गया है। 

वह प्रेम जिसने  उस वक्त के हर वर्ग को अपना दीवाना बनाया था वह न जाने कितनी मोहब्बतें परवान चढ़ी होंगी ना जाने कितने युवाओं के सपनों और उमंगे जवान हुई होंगी आज 50 साल का हो गया है सन 1972 में तत्कालीन ज़िला अधिकारी सुरेंद्र भटनागर व स्व0 इन्दिरा ह्रदयेश ने सामूहिक रूप से उद्घाटन किया था पहली फ़िल्म लगी थी    “हाथी मेरे साथी” हल्द्वानी में प्रेम सिनेमा तीसरा सिनेमा हॉल था उस समय शहर का सबसे आधुनिक व आकर्षक बना था श्री खेम चंद्र अग्रवाल जी ने अपने 4 पुत्र राज नारायण अग्रवाल लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल सुशील अग्रवाल (पप्पी) नरेश अग्रवाल के साथ मिलकर इस की शुरुआत की थी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-संदेह के दायरे में स्मार्टमीटर, ग्राहक के होश फाख्ता हो गए एक महीने का बिल देखकर

उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती प्रेमवती देवी अग्रवाल के नाम पर प्रेम सिनेमा का नाम रखा था वक़्त बदला तो आज वो रौनकें सिनेमा हॉलों से गायब हो गईं आज वो सबका चाहिता प्रेम सिनेमा अपनी बे नूरीके साथ वहीँ है लेकिन खुशी की बात ये है कि श्री खेम चन्द्र अग्रवाल के पोते अजय अग्रवाल ने हमे बताया कि जल्द ही प्रेम सिनेमा आधुनिक साज सज्जा के साथ दोबारा अपना रुतबा क़ायम करने जा रहा है श्री अजय अग्रवाल बताते है कि समय की मांग को देखते हुए जल्दी ही प्रेम सिनेमा का कायाकल्प होने जा रहा है सिनेमा को मल्टीप्लेक्स की तर्ज पर विकसित किया जायेगा और अपने पुरखों की विरासत को सहेजने के साथ साथ शहर वासियों से मनोरंजन का आधी सदी पुराना रिश्ता क़ायम किया जायेगा कुछ दुर्लभ तस्वीरें देखें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- नैनीताल ज़िले में सात उपजिलाधिकारियों (SDM) का ट्रांसफर

Ad Ad
Ad