हल्द्वानी-मरियम B.Ed. कॉलेज में पूर्व छात्रों के लिए अलुमनाइ मीट जल्द..(Mariyam Institute)

हल्द्वानी। बरेली रोड समता गली आश्रम गली के सामने स्थित मरियम इंस्टीट्यूट (बी.एड. कॉलेज) की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता जोशी ने अवगत कराया है संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए एक विशाल अलुमनाइ एसोसिएशन मीट शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। यह निर्णय उन उल्लेखनीय उपलब्धियों के सम्मान में लिया गया है, जो वर्षों से संस्था के पूर्व विद्यार्थियों ने शैक्षिक जगत में स्थापित की हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में स्थापना के बाद से ही मरियम इंस्टीट्यूट ने शिक्षण क्षेत्र को अनेक उज्ज्वल सितारे प्रदान किए हैं। आज संस्थान के अनेक पूर्व छात्र-छात्राएँ सरकारी विद्यालयों, प्रसिद्ध निजी शैक्षणिक संस्थानों तथा विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। जो मरियम इंस्टीट्यूट की अकादमिक गुणवत्ता और मूल्यनिष्ठ शिक्षण परंपरा का उज्ज्वल प्रमाण है। कई पूर्व छात्र तो अपने स्वयं के शैक्षणिक संस्थान भी सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि मरियम इंस्टीट्यूट ने उनके भीतर नेतृत्व, सेवा और उत्कृष्टता जैसी मूलभूत विशेषताओं का विकास किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के पूर्व विद्यार्थियों की संख्या अब 1500 से अधिक हो चुकी है, और सभी के प्रतिनिधित्व को शामिल करते हुए एक विशाल अलुमनाइ मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। तिथि निर्धारण हेतु पूर्व छात्रों से व्यापक परामर्श प्रक्रिया जारी है ताकि अधिकतम संख्या में प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
एक उल्लेखनीय तथ्य यह भी साझा किया गया कि संस्थान के दर्जनभर से अधिक पूर्व संकाय सदस्य भी स्वयं को सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न डिग्री कॉलेजों में अध्यापन कार्य हेतु चयनित करा चुके हैं। यह उपलब्धि संस्थान के उस अनुकूल, प्रेरणादायी और शैक्षिक वातावरण की देन है, जिसमें छात्र एवं शिक्षक समान रूप से अपने कैरियर को संवारते आए हैं। श्रीमती जोशी ने बताया कि इस संस्थान का शैक्षणिक वातावरण न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी अध्ययन, शोध और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत अनुकूल रहा है।
इस संदर्भ में संस्थान के निदेशक एवं प्रख्यात बिरला स्कूल के पूर्व उप-प्रधानाचार्य श्री जी.एम. जोशी ने कहा कि मरियम इंस्टीट्यूट की स्थापना का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को एक ऐसा सकारात्मक, प्रेरणादायी और समृद्ध वातावरण प्रदान करना रहा है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति अपने भीतर की क्षमता को पहचान सके और शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे सके।
मरियम इंस्टीट्यूट का उद्देश्य सदैव एक ऐसे स्वस्थ, नैतिक एवं प्रेरक वातावरण का निर्माण करना रहा है, जहाँ छात्रदृछात्राएँ ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी निरंतर प्रगति कर सकें। हमारे विद्यार्थियों की सफलता ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी अलुमनाइ मीट न केवल भावनात्मक मुलाकात का अवसर होगी, बल्कि नई शैक्षणिक संभावनाओं, सहयोग और भविष्य की योजनाओं पर सार्थक संवाद का मंच भी बनेगी।
मरियम इंस्टीट्यूट बी.एड. कॉलेज प्रशासन ने सभी पूर्व विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे आगामी सूचना पर ध्यान दें और इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि संस्थान और इसके गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर सामूहिक रूप से मनाया जा सके।



