haldwani–दुग्धसंघ अध्यक्ष भाजपा नेता पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

जनपद नैनीताल से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस कप्तान ने दुष्कर्म और शोषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद भाजपा नेता और नैनीताल दुग्धसंघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा और उनके चालक के खिलाफ पुलिस ने लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें लालकुआँ बिन्दुखत्ता काररोड निवासी महिला ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस कप्तान को शिकायत पत्र देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Tanuja Joshi: हल्द्वानी की गुलमोहर गर्ल को व्यापार मंडल में मिली जिम्मेदारी

कप्तान के आदेश के बाद लालकुआँ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है। लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा मुकेश बोरा दुग्ध संघ अध्यक्ष लालकुआ द्वारा दुष्कर्म करने और धमकाने का मामला संज्ञान में आया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आज लालकुआं थाने में धारा- 376 (02)(द)/506 भा0द0वि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। मामले में जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad