हल्द्वानी- नगर निगम ने बदली अतिक्रमण हटाओ अभियान की तारीख़, अब इस दिन चलेगी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर से जोर पकड़ने वाला है। नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अब संशोधित आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाओ अभियान की तारीख बदल दी है। जारी किए गए नए आदेश में कहा है कि अब 12 मई को लाइन नम्बर 1 व लाइन नंबर 8 में चलने वाला अभियान 20 मई को चलाया जाएगा। इसके अलावा 18 मई को कालाढूंगी रोड स्थित कालू सिद्ध बाबा मंदिर से लालडांट पर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। उक्त के लिए स्पष्ट किया जाना है कि रोड फुटपाथ एवं नाली पर फड़/ठेला/खोखा अनुमन्य नहीं है। फुटपाथ एवं सड़क पर बैठकर व्यवसाय करने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश अभय...पत्रकार दीपक भंडारी के बेटे का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन

 

फुटपाथ तथा सडक पर यदि किसी के द्वारा टिनशेड दुकान का सामान अथवा प्रचार बोर्ड आदि लगाया गया है तो उक्त तिथि से पूर्व उसे हटा लें। ठेले पर व्यवसाय करने वालों से अपील है कि चलते फिरते व्यवसाय करें। साप्ताहिक मार्केट में दुकान लगाएं। अथवा किसी निजी भू स्वामी की अनुमति प्राप्त कर उनकी सीमा में व्यवसाय करें। रोड, गली, पफुटपाथ पर सामग्री पाए जाने पर सामान जब्त किया जाएगा।

Ad