हल्द्वानी-निशान चैक कर लिए हैं नगर निगम ने, चार सितंबर के बाद एक्शन की तैयारी
हल्द्वानी। सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को नगर निगम ने पहले से लगाए गए निशान चेक किए। नगर निगम, लोनिवि और प्रशासन की टीम ने इसके लिए अभियान चलाकर दुकानों में निशान लगाए। चिन्हित अतिक्रमण को दिए गए नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में चौराहों के साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। नैनीताल रोड पर रोडवेज से मंगलपड़ाव तक 101 दुकानों का अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण किया जाना है। चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकान स्वामियों को नोटिस भेजे गए है। पूर्व में किए पैमाइश पर आपत्तियां मिलने पर सोमवार को एक बार फिर से चिन्हीकरण की कार्रवाई की गई। इसके लिए सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर चिन्हित कर निशान लगाए गए। अब इसके अनुसार ही नोटिस की समय सीमा समाप्त होने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण की फिर से पैमाइश की गई। अतिक्रमण को खुद ही हटाने जाए जाने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिए गए है। नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी कर चार सितंबर तक का समय दिया गया है।