गली को भैंसों का तबेला बनाकर बंद कर दिया, हल्द्वानी नगर निगम ने तीन हजार फीट ज़मीन कब्जा मुक्त कराई, कार्यवाही का वीडियो देखिये

हल्द्वानी। नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण पर नकेल कसी हुई है। सोमवार को निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कई इलाकों से अवैध कब्जे हटाए। यह कार्रवाई विशेष रूप से लाइन नंबर 12, 13, राजपुरा और टनकपुर रोड क्षेत्र में की गई, जहां पर वर्षों से कब्जाधारी सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे। लाइन नंबर 12 में मीट मार्केट के पास एक गली को भैंसों का तबेला बनाकर बंद कर दिया था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर तबेला हटवाया और गली को पुनः आमजन के लिए खोल दिया। इसी प्रकार लाइन नंबर 13 में भी अवैध निर्माण कर गली को बंद कर दिया गया था, जिसे टीम द्वारा खाली कराया गया। अभियान के तहत राजपुरा क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई की गई।
नज़ाकत खान के स्वामित्व वाले एक बगीचे में नगर निगम की लगभग 3000 वर्ग फीट भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे टीम ने मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में लिया। वहीं, टनकपुर रोड स्थित नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बकरा स्लाटर हाउस में भी अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जहां लोगों द्वारा खच्चर बांधे जा रहे थे। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर 6 खच्चरों को कब्जे में लेते हुए वहां से अतिक्रमण हटवाया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि शहर की सार्वजनिक और निगम की संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण से बचें और शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं सुगम यातायात योग्य बनाए रखने में सहयोग करें। अभियान के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही।


