हल्द्वानी: रोड पर कूड़ा फेंककर कमिश्नर के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा नगर निगम
आज़ाद क़लम
नगर निगम कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की हिदायत की भी धज्जियां उड़ा रहा है और एन एच आई को भी आंखे दिखा रहा है। नगर निगम की गाड़ियां गोलापार बायपास पर ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने की वजाय सड़क पर फेंक रही हैं। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में कमिश्नर दीपक रावत ने गौलापार स्टेडियम का निरीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के कूड़ा घर का भी जायज़ा लिया था। उन्होंने नगर निगम के कूड़ा वाहनों द्वारा हाईवे पर कूड़ा फेंके जाने पर नाराज़गी जताई थी। उन्होंने तुरंत हाईवे से कूड़ा हटवाने के निर्देश दिए थे लेकिन निगम ने दुबारा कूड़ा रोड पर डलवाकर कमिश्नर को मुंह चिड़ा दिया है। निगम के कूड़ा वाहन रोड पर कूड़ा फेंक रहे हैं। जो ये बताता है कि नगर निगम ने कमिश्नर के आदेशों को कितनी गंभीरता से लिया है।
सवाल यह खड़ा होता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।