Haldwani–नगर निगम ने बरेली रोड अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे डेढ़ एकड़ नजूल भूमि ली कब्जे़ में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार को नगर निगम ने बरेली रोड स्थित अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे डेढ़ एकड़ नजूल भूमि (अब्दुल सलाम पब्लिक स्कूल के सामने) पर कब्जा करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की। यह भूमि लंबे समय से अवैध कब्जों और प्लॉटिंग का शिकार हो रही थी, जहां कुछ लोगों द्वारा इसे खुर्द बुर्द करने और अवैध निर्माण कराने की कोशिश की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव-हल्द्वानी में भारी रहा कांग्रेस का पलड़ा, कालाढूंगी विधानसभा ने पछाड़ दिया, विधायक और जिलाध्यक्ष के बूथ पर हारी कांग्रेस

नगर निगम की टीम ने इस भूमि पर कार्रवाई करते हुए इसे न सिर्फ अपने कब्जे में लिया, बल्कि वहां नगर निगम का साइन बोर्ड भी लगा दिया, जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि यह भूमि अब नगर निगम के अधीन है और इस पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा या निर्माण नहीं किया जा सकता।

नगर निगम नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की अन्य भूमि पर भी कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में अवैध कब्जों को पूरी तरह से रोका जा सके और भूमि के सही उपयोग को सुनिश्चित किया जा सके। नगर निगम ने साफ किया है कि ऐसे किसी भी अवैध निर्माण या कब्जे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad