हल्द्वानी नगर निगम ने मंगल पड़ाव में पुराने तांगा स्टैंड को लिया अपने कब्ज़े में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार को नगर निगम ने शहर के मंगल पड़ाव क्षेत्र में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने रामेश्वर ट्रस्ट के सामने स्थित पूर्व तांगा स्टैंड को अपने कब्जे में ले लिया। यह भूमि पिछले कई महीनों से अतिक्रमण का शिकार बन चुकी थी और यहां पर अवैध रूप से व्यापार और अन्य गतिविधियां चल रही थीं, जो कि शहर की व्यवस्था और विकास में रुकावट डाल रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-जमीन में गाड़े ड्रम से बरामद हुई 250 पाउच अवैध शराब, दो आरोपी फरार video

तांगा स्टैंड के आसपास बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी, और इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि हमारी प्राथमिकता शहर में अवैध कब्जों को हटाना और आम जनता के लिए एक बेहतर और व्यवस्थित वातावरण बनाना है। यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि लोगों को सुविधा हो और शहर की सड़कों पर अव्यवस्था न फैले।

Ad