हल्द्वानी- शरारती बंदर कंडक्टर का बैग ले भागा, नोटों की गड्डी फ़ाड़ डाली
हल्द्वानी। काठगोदाम में बंदरों के आतंक इस कदर हावी हैं कि उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो में परिचालक खिलेश दुम्का की बस संख्या यूके 04पीए-1684 में दिल्ली मार्ग पर जाने को तैयार थी। दिल्ली ड्यूटी जाने के बैग लेकर रोडवेज परिसर में खडे़ परिचालक के हाथ से बंदर पूरा बैग छीनकर भाग खड़ा हुआ। वहां पर मौजूद लोगों ने बंदर से बैग लेने की काफी कोशिश की लेकिन बंदर कभी किसी बस के अंदर जाता कभी दूसरी बस उसके बाद छत में चढ़ जाता। बंदर ने बैग में रखे टिकट बैग से टिकट निकालकर फाड़ने लग गया। जिससे आक्रोशित चालक-परिचालकों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। लेकिन बंदर पर इसका कोई असर नही हुआ कुछ रोडवेज के स्टाफ सीढ़ी लेकर छत में चढ़ गये बंदर वहाँ से बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। कुछ स्टाफ के लोग अन्य रास्ते से बंदर के करीब पहुँचे तो बंदर बैग छोड़कर भाग खड़ा हुआ। बंदर ने बैग में रखी एक पूरी गड्ढी फाड़ दी, और एक गड्ढी सही अवस्था में मिली, जबकि एक गड्ढी नही मिली, परिचालक के साथ हुई घटना को उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। जबकि परिचालक ड्यूटी न जाकर निराश मन से घर को वापस चला गया।