Haldwani news—नगर निगम ने हल्द्वानी के उजालानगर में करोड़ों की नजूल भूमि को कब्ज़े में लिया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के निकट लगभग 480 वर्ग मीटर नजूल भूमि को नगर निगम प्रशासन ने अपने कब्जे में लेते हुए उसमे अपना नोटिस बोर्ड लगा दिया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यह निगम की नजूल भूमि है और यहाँ किसी भी प्रकार की भूमि की खरीद, विक्रय और निर्माण करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  किसी को नौकरी चाहिए, कोई पैसे डबल कराना चाहता था...हल्द्वानी में चार लोगों ने लाखों रुपये गंवा दिए

दरअसल किसी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की थी कि बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के निकट लगभग 480 वर्ग मीटर नजूल भूमि को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास हो रहा है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए बुधवार को एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह की अगुवाई में निगम की टीम मौके पर पहुंची और कब्जे की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुराज सेवादल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

साथ ही यहाँ निगम का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि उक्त नजूल भूमि का क्षेत्रफल लगभग 480 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंकी गई है। शिकायत प्राप्त होने के बाद संबंधित भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। कहा कि भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
Ad