हल्द्वानी- नोटिस ने चढ़ाया पारा, जब हंगामा खड़ा हुआ तो बेस अस्पताल में डायलिसिस शुरू हुआ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड धारकों का डायलिसिस करने से इंकार करने हंगामा हो गया। गुस्साए मरीजों व तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को किसी तरह समझा कर शांत कराया। जिसके बाद कुछ कार्ड धारकों की डायलिसिस हुई। बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में चार शिफ्ट में मरीजों की डायलिसिस की जाती है। हर शिफ्ट में 25 मरीजों की डायलिसिस होती है। हफ्ते में छह दिन डायलिसिस होती है। यहां बीपीएल और आयुष्मान कार्ड धारकों की निशुल्क डायलिसिस होती है। गुरुवार को मरीज डायलिसिस के लिए पहुंचे। जहां अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड धारकों की डायलिसिस नहीं करने का नोटिस चस्पा कर दिया। इससे आयुष्मान कार्ड धारक भड़क गए और हंगामा करने लगे। बाद में तीमारदार सीएमओ कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत मौके पर पहुंची। उन्होंने मरीजों को समझाने की कोशिश की। फिर देर सायं आयुष्मान कार्ड धारकों की डायलिसिस शुरू हुई। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों की डायलिसिस से मना किया था। दरअसल, आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। फिलहाल स्पष्ट आदेश मिलने तक डायलिसिस करने के आदेश दिए गए हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका