हल्द्वानी:अब चालान कटेगा तो भुगतान मौक़े पे ज़रूरी नही लेकिन इस प्रकार से भरना तो पड़ेगा
आज़ाद क़लम हल्द्वानी:- वाहन का चालान कटने पर पैसा जमा करने को आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे ही चालान जमा किया जा सकता है राज्य में ई चालान की सुविधा शुरू हो गई है इसके लिए यातायात निदेशालय ने एसबीआई के साथ अनुबंध किया है उत्तराखंड में e-challan की सुविधा शुरू हो गई है इससे लोगों का समय बचेगा दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चालान भरने के लिए काफी मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब चालान का भुगतान करने में e-challan सुविधा दी गई है अधिकारियों के अनुसार अभी तक नैनीताल में 33487 हजार उधम सिंह नगर में $263 से ₹419710 की राशि प्राप्त हुई है परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि e-challan की सुविधा से लोगों को फायदा मिलेगा