हल्द्वानी-नर्स ने ऐसे ही आत्महत्या नहीं की थी, मुरादाबाद से दूर का रिश्तेदार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला नर्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। घटना 27 अप्रैल को तब सामने आई थी, जब एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने अपने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।

जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फॉरेंसिक और गहन पूछताछ के बाद पाया कि मृतका के साथ उसके एक दूर के रिश्तेदार मोहम्मद हारून (27) का लंबे समय से संबंध था। जांच में खुलासा हुआ कि हारून, जो मुरादाबाद जिले का निवासी है, पिछले 10-12 वर्षों से मृतका से संपर्क में था। हालांकि मृतका की तीन साल पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन अभियुक्त ने उसके साथ बार-बार झगड़ा और मारपीट की, साथ ही उससे ऑनलाइन पैसे भी ऐंठे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा और लेखाधिकारी बसंत जोशी 1.20 लाख की घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए

सबसे गंभीर आरोप यह है कि हारून ने मृतका पर शादी के लिए दबाव डाला, जिसके कारण वह गंभीर मानसिक तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने 11 मई को हारून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए। मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसआई महेंद्र प्रसाद, कां. अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल इशरार नबी, कां. संतोष बिष्ट, कुंदन सिंह शामिल रहे।

Ad