हल्द्वानी पंचायत चुनाव: गौलापार और चोरगलिया क्षेत्रों से आने लगे नतीजे, प्रत्याशियों में बढ़ी उत्सुकता

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे पंचायत चुनावों की मतगणना ने अब रफ्तार पकड़ ली है। एचएन इंटर कॉलेज में दो चरणों में हो रही मतगणना के पहले चरण में गौलापार और चोरगलिया क्षेत्रों की ग्राम पंचायत सीटों के नतीजे सामने आने लगे हैं। जैसे-जैसे परिणाम घोषित हो रहे हैं, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं।

ग्राम प्रधान पद के शुरुआती नतीजे:

नया गांव कटान: गजेंद्र प्रसाद ने लगभग 90 वोटों की बढ़त बनाई है।

खनवाल कटान: पूनम जांगी को 180 वोटों की बढ़त के साथ बढ़त हासिल है।

यह भी पढ़ें 👉  whether---उत्तराखंड के इन इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

किशनपुर रैकवाल: उमा रैकवाल ने जीत दर्ज की है।

जगतपुर: यशवंत सिंह कार्की ग्राम प्रधान चुने गए हैं।

आमखेड़ा (चोरगलिया): गीता बुघानी ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के नतीजे:

लाखमण्डी: मनमोहन गड़कोटी ने 528 वोटों से जीत हासिल की।

गीतिका ने क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में 758 वोटों से जीत दर्ज की।

चोरगलिया आमखेड़ा से इन्द्रजीत सिंह 600 मतों के अंतर से विजयी हुए।

जिला पंचायत सदस्य सीट पर कांटे की टक्कर:

गौलापार-चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य सीट पर मुकाबला रोचक बना हुआ है। लीला बिष्ट ने अनीता बेलवाल पर लगभग 400 वोटों की बढ़त बना ली है, लेकिन अंतिम नतीजों का अभी इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  घर वाले सोते रहे, सामान समेट ले गए चोर, हल्द्वानी की इस घनी बस्ती में वारदात

मतगणना स्थल पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था:

एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशियों, एजेंटों और मीडिया के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे मतगणना सुचारु रूप से चल सके।

जैसे-जैसे मतों की गिनती आगे बढ़ रही है, प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्साह और बेचैनी का माहौल देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण की मतगणना पूरी होने के बाद चुनावी तस्वीर और अधिक साफ हो जाएगी।

Ad Ad
Ad