haldwani—-जिन लोगों को नज़रें दिन में भी अनदेखा कर देती हैं, उन तक रात के अंधेरे में पहुंचाई मदद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ड्रीम्स केयर फाउंडेशन ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए बीती बुधवार की रात्रि शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। संस्था का यह प्रयास न केवल भूख मिटाने की दिशा में रहा, बल्कि समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम बना। फाउंडेशन की डायरेक्टर ममता पांडे ने बताया कि रात के अंधेरे में जब अधिकांश लोग अपने घरों में सुकून से बैठे थे, उस समय ड्रीम्स केयर फाउंडेशन की टीम सड़कों पर, चौराहों पर और झुग्गी-झोपड़ियों के बीच घूम रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुराज सेवादल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

टीम का उद्देश्य था उन लोगों तक पहुँचना, जिन्हें अक्सर समाज की नज़रें अनदेखा कर देती हैं। रिक्शा चालक, फुटपाथ पर रहने वाले परिवार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक और वे गरीब लोग जो रोज़ाना मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री बांटना नहीं था। प्रत्येक स्थान पर जब टीम ने राशन वितरित किया, तो साथ ही लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के गौला पुल से युवक ने लगाई छलांग, पत्थरों पर तड़पता रहा, अस्पताल ले जाने तक मौत

शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पफैलाते हुए स्वच्छता, पोषण और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर दीपक पांडे, हरीश पांडे, प्रज्वल पांडे, ऋषिका, संतोष, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad