हल्द्वानी:- पेट्रोल पंप स्वामी धांधली करने पर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-हल्द्वानी। पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी के मामले में हल्द्वानी से एक पेट्रोल पंप स्वामी को उत्तर प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में चल रहे मुकदमे में पंप स्वामी पेशी पर नहीं जा रहा था। इसलिए गुरुवार को धामपुर थाना पुलिस हल्द्वानी पहुंची थी। कोतवाली पुलिस को सूचित करने के बाद ही पंप स्वामी को लेकर गई है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2010 में पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी में मल्ला गोरखपुर वार्ड नम्बर 11 निवासी संजीव शर्मा का एक टैंकर यूपी में पकड़ा गया था। तब से मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि इसके बाद से पंप स्वामी ने इस केस की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वह पेशी पर भी नहीं गया। ऐसे में गुरुवार को धामपुर उत्तर प्रदेश थाना पुलिस हल्द्वानी पहुंची और पंप स्वामी को गिरफ्तार कर हल्द्वानी कोतवाली लाई। यहां कोतवाली पुलिस को पूरी जानकारी देने के बाद पंप मालिक को अपने साथ ले गई। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया पंप स्वामी को गिरफ्तारी करने वाली टीम में धामपुर यूपी थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शीशुपाल समेत एक दरोगा और सिपाही शामिल रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी