हल्द्वानी-जुआ खेलने वालों पर पुलिस का शिकंजा….12 गिरफ्तार लाखों की नगदी बरामद

हल्द्वानी। दीपावली से पहले जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालाढूंगी व लालकुआं में अलग-अलग स्थानों से कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। छापों के दौरान पुलिस को कुल 6.67 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। एसएसपी पीएन मीणा ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 2,500 नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के पीपलचौरा गांव के पास जंगल में दबिश दी। यहां जंगल के अंदर जुआरी दांव लगा रहे थे।
पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें बेनट चरन पुत्र ईशा चरन निवासी राजेन्द्र नगर हल्द्वानी, हेम चन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी मनोजरथपुर रामनगर, जसवन्त सिंह पुत्र पान सिंह भोजक निवासी लोहरिया साल हल्द्वानी, नमन जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी निवासी लामाचौड़ मुखानी और प्रेम चन्द्र अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट अग्रवाल निवासी मेन बाजार कालाढूंगी हैं। इनके अतिरिक्त कुन्दन नेगी, मोंटू, कालू और अन्य तीन व्यक्ति मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। वहीं दूसरे मामले में लालकुआं पुलिस और एसओजी ने कार रोड स्थित एक खाली दुकान में दबिश दी। यहां जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और मौके से 1,01,650 रुपए बरामद किए गए।
पकड़े गए जुआरियों में संजय सिहं, विजय जोशी, बलवन्त सिहं, नरेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, खड़क सिंह और कमलेश सिंह हैं। पकडे़ गए सभी जुआरी कार रोड बिन्दुखत्ता लालकुआं के रहने वाले हैं। गुडवर्क करने वाली टीम में एसएसआई पंकज जोशी, एसआई पिफरोज आलम, जयवीर सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, एसआई अंजू यादव, एएसआई दया किशन सती, हेड कॉन्स्टेबल जबर सिंह, कांस्टेबल मिथुन कुमार, मोहन चन्द्र जोशी, अमनदीप सिंह, वीरेन्द्र राणा, किशन नाथ, मनोज द्विवेदी, अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट, तरुण मेहता व राजेश कुमार थे।
