हल्द्वानी पुलिस के हाथ चढ़ा 20 हज़ार का फरार ईनामी अपराधी
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में प्रचलित वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु मुख्यालय स्तर से चलाये गये अभियान के तहत वांछितो व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है, जिस क्रम में *डॉ0 जगदीश चन्द्र, एस0पी0 क्राईम/यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी* के निर्देशन में *श्री हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी के नेतृत्व* में ईनामी व फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
*पुलिस कार्यवाही -*
उपरोक्त क्रम में थाना हल्द्वानी एफ0आई0आर0 नं0 485/21 धारा 420 भादवि में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त इकरार धोबी पुत्र वुन्दु धौबी निवासी गुलाबनगर थाना किला जिला बरेली उ0प्र0 जिसके द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वादी की माता से ठगी कर उनके सोने के जेवरात ले लिये थे कि गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा 20,000 /- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी करते हुए दिनांक-09.02.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
अभियुक्त इकरार धोबी पुत्र वुन्दु धौबी निवासी गुलाबनगर थाना किला जिला बरेली उ0प्र0 ।
*पुलिस टीम -*
*1* श्री हरेन्द्र चौधरी -प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
*2* उ0नि0 जगदीप सिहं नेगी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव
*3* हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव
*4* कानि0 सुरेन्द्र सिंह
*5* कानि0 अनिल गिरी SOG