हल्द्वानी-मुकेश बोरा के दोनों घरों की कुर्की, सामान उठाकर कोतवाली ले गयी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा में फरार चल रहे आरोपी मुकेश बोरा पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस ही गया। भाजपा से निष्कासित नैनीताल दुग्धसंघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा के पैतृक गांव वाले व हल्द्वानी उंचापुल स्थित घर की पुलिस ने कुर्की कर ली। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मुकेश बोरा के दोनों घरों से सारा सामान कुर्क कर पुलिस ने लालकुआं कोतवाली में जमा करा दिया है।

विदित हो कि मुकेश बोरा पर एक दुग्धसंघ में काम करने वाली एक विधवा महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और बेटी पर भी बुरी नीयत डालने की शिकायत पुलिस में की थी। बोरा पर दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद से मुकेश बोरा फरार चल रहा है। उसे फरार हुए करीब 20 दिन हो चुके हैं। इस बीच बोरा ने कोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई। हाईकोर्ट से उसकी गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक रोक लगी। 19 को उसका प्रार्थना पत्र कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिशें देनी शुरू कर दीं। मुकेश बोरा को पुलिस भगोड़ा घोषित कर इनाम की घोषित करने की कार्रवाई कर सकती है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मुकेश बोरा के हल्द्वानी में ऊंचापुल स्थित किराये के मकान और ओखलकांडा विकासखंड के पैतृक मकान पर पुलिस की टीम कुर्की के लिए पहुंची। एसएसपी ने बताया कि इससे पहले आरोपी बोरा की संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने दोनों घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई थी। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने एवं उसके सरेंडर नहीं करने के कारण शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के दोनों घरों से सामान की कुर्की की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक बार फिर से गरजी जेसीबी, तीन मंजिला इमारत ज़मीदोज़

एसएसपी ने बताया कि हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में आरोपी किराए के मकान में रहता है। लेकिन इस मकान में रखा सामान उसका निजी है। इसके अलाव ओखलकांडा स्थित बोरा का पैतृक मकान है। यहां से भी पुलिस न सामान की कुर्की कर लालकुआं कोतवाली में जमा कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शुक्रवार को कुर्क किए गए सामान का अगले एक सप्ताह में मूल्यांकन करेगी। इसके बाद मुकेश बोरा के संपत्ति की कीमत का खुलासा होगा। पुलिस बोरा के दोनों घरों से कुर्की किए गए सामान का ब्योरा कोर्ट में भी प्रस्तुत करेगी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की कार्रवाई के बाद बचा हुआ सामान भी अगले 24 घंटों में कुर्क कर लिया जाएगा।

Ad