Haldwani.-‘प्रेम जाल’ में फंसी पुलिस, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में रविवार रात को पुलिस की हिरासत से फरार हुआ संदिग्ध प्रेम अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। इस संदिग्ध के भागने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं, और साथ ही पुलिस अधिकारियों की लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई भी की गई है।
चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई थी, जिसके तहत नेपाल के नागरिक प्रेम को गिरफ्तार किया गया था। उसे आरटीओ पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया था, लेकिन रविवार को वह वॉशरूम जाने के बहाने पुलिस हिरासत से फरार हो गया। यह घटना पुलिस के लिए बड़ी लापरवाही का कारण बनी, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उपनिरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
फरार आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें अब शहरभर में छापेमारी कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस अब प्रेम की गिरफ्तारी के लिए और कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।