Haldwani- शनिबाजार को ठेके पर देने का विरोध, फड़ वाले बुद्धपार्क में धरने पर बैठे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिबाजार से तंबू उखाड़े जाने के बाद पफड़ कारोबारियों ने तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में धरना शुरू कर दिया है। दरअसल शनिबाजार को नगर निगम ने ठेके पर दे दिया है। जिसके विरोध में बाजार के फड़ वाले पिछले दस दिनों से शनिबाजार परिसर में धरना दे रहे थे। रविवार को इन प्रदर्शनकारियों को नगर निगम ने पुलिस की सहायता से बाजार से उठा दिया और वहां पर दुबारा धरना न देने की हिदायत दी। जिसके बाद इन लोगों ने बुद्धपार्क में धरना शुरू कर दिया। अपना शनि बाजार व्यापारी एवं जन उत्थान समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम ने बड़ी होशियारी के साथ शनिबाजार को ठेके पर दे दिया है। हाट बाजार से सैकड़ों गरीब परिवारों का घर चलता था। जिनके पेट पर निगम ने लात मार दी है। ठेकेदार बाजार में गंडागर्दी करेंगे और मनमानी पर्ची काटी जाएगी। उन्होने कहा कि जब तक नगर निगम शनिबाजार का ठेका निरस्त नहीं करता तब तक न तो फड़ वाले बाजार में फड़ लगाएंगे और न ही धरना समाप्त किया जाएगा। इस मौके पर फड़ कारोबारी आसिपफ सलमानी, शाहिद हुसैन, रिसालत, संतोष साहू, नूरहसन, हरप्रीत सिंह धीर, अब्बास, प्रेम, मेराज, मेहताब, रेहान, शफीक अहमद, पार्वती गुप्ता, परवीन जहां, रूकसाना, रईसा, मिस्कीन गुप्ता, अफरोज आदि थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक