हल्द्वानी के रेलवे मामले की सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होनी थी आज! क्या रहा यहां जानिए
हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में तय थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि आज (गुरुवार) इस मामले की सुनवाई नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में आज की सूची में हल्द्वानी रेलवे केस का नाम शामिल नहीं है, जिससे यह मामला टल गया है। याद दिला दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई 2024 को एक अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रेलवे को निर्देश दिया था कि वे एक साझा कार्यक्रम/योजना तैयार करें।
यह योजना 27 नवंबर 2024 तक कोर्ट में पेश की जानी थी, लेकिन कुछ कारणों से सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई। पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि 12 दिसंबर 2024 को इस मामले पर सुनवाई होगी, लेकिन अब यह तय नहीं हो पाया है कि अगली सुनवाई कब होगी। हल्द्वानी रेलवे मामले में यह निर्णय एक अहम मोड़ पर है, और इसे लेकर हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में लोग उम्मीद लगाए हुए हैं।