हल्द्वानी रेलवे प्रकरण: कब्ज़ा हटने के बाद वन भूमि पर शरण ले सकते है लोग ! वन विभाग

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- रेलवे बनाम जनता की विवादित भूमि को लेकर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है वह विभाग ने प्रशासन से आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि कथित रेलवे भूमि से यदि रेलवे विभाग कब्ज़ा हटाने की मुहिम में कामयाब हो जाता है तो हज़ारो की संख्या में लोग बेघर हो जायँगे चुकी इसी आबादी से सटी वन विभाग की भूमि है तो लोग शरण लेने के लिए वन विभाग की भूमि का रुख कर सकते है  इस स्थिति में जंगल कहीं शरणार्थी कैंप ना बन जाए सावधानी वश तराई पूर्वी डिवीजन गोला रेंज की टीमें अलग अलग शिफ्ट में गश्त पर मुस्तेद कर दी गई है ज़िला प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है ताकि आपात स्तिथी में अतिरिक्त फोर्स का सहयोग मिल सके

SDO तराई पूर्वी डिवीजन धुरुव सिंह मार्तोलिया का कहना है।

वन विभाग के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि जंगल क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या शरण नहीं लेने दी जाएगी पुलिस व प्रशासन को भी इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है ताकि आपात स्थिति में फोर्स का उसका सहयोग मिल सके

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सादा निकाह ने पेश की मिसाल, दहेज और बारात की परंपराओं को खारिज किया