Haldwani-रेलवे बाजार में ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ दे रहा है ऑनलाइन से भी सस्ते दाम पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान – गारंटी के साथ!

ख़बर शेयर करें -

महंगाई के इस दौर में राहत की बड़ी सौगात!

गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए एयर कंडीशनर, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब ऑनलाइन साइट्स पर वक्त बर्बाद न करें। सीधे पहुंचिए रेलवे बाजार स्थित ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ – जहां मिलेगा सबसे कम दाम में सबसे बढ़िया काम, वो भी गारंटी के साथ!

लवी इलेक्ट्रोनिक्स – एक भव्य और भरोसेमंद शोरूम, जहां आपको मिलेंगे सभी नामी ब्रांड्स जैसे –
LG, Bluestar, IFB, Haier, Whirlpool, Godrej, Voltas, Ecer, Hisense, Daikin, Lloyd आदि के प्रोडक्ट्स, वो भी पूरे शहर में सबसे कम कीमत पर।

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश अभय...पत्रकार दीपक भंडारी के बेटे का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन

🔥 स्पेशल ऑफर इस सीज़न:
➡️ AC 1.5 टन, 3 स्टार इन्वर्टर – सिर्फ ₹29,990/-
➡️ 25 साल की वारंटी के साथ ब्रांडेड प्रोडक्ट्स उपलब्ध!*
➡️ 0% ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा
➡️ फ्री डिलीवरी का लाभ भी मिलेगा!

शोरूम के मालिक नियाज़ अहमद अंसारी का कहना है –

“हमारा मकसद सिर्फ सामान बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों को वह सुविधा देना है जिसके वे हकदार हैं। अगर किसी प्रोडक्ट में कोई खराबी आती है, तो हम उसे कंपनी में नहीं भेजते – खुद रिपेयर करवा कर ग्राहक को संतुष्ट करते हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभलपुरा और बरेली रोड में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने सात दुकानों को सील कर दिया

35 वर्षों की सेवा और विश्वास का प्रतीक, लवी इलेक्ट्रोनिक्स आज भी उसी ईमानदारी और सेवाभाव के साथ ग्राहकों की सेवा में तत्पर है।

📍 स्थान: रेलवे बाजार
📞 संपर्क करें: 7409082110
📢 जल्द करें! स्टॉक सीमित है!

लवी इलेक्ट्रोनिक्स – सबसे कम दाम, सबसे बढ़िया काम – गारंटी के साथ!

Ad Ad
Ad