हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण:बोतल के बजाए अमृत योजना के डिब्बे से निकलेगा जिन्न तैयारी चरम पे

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम हल्द्वानी।रेलवे  अमृत भारत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी व लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत रेलवे को अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है, जिसके चलते अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर उसे मुक्त कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेलवे, प्रशासन, वन, पुलिस, विद्युत, जल संस्थान, खाद्य आपूर्ति समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ कि प्रथम चरण में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए रेलवे की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर विधिक प्रक्रिया के तहत हटाया जाएगा। इसके लिए दो संयुक्त टीमों का गठन किया गया है जिनमें रेलवे के साथ राजस्व, वन विभाग, पुलिस, जल संस्थान, विद्युत और पूर्ति विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इन टीमों की निगरानी हेतु उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि जिला स्तर पर नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जल संस्थान, विद्युत और पूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिदिन सर्वे की प्रगति रिपोर्ट लेने और उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Ad Ad
Ad