हल्द्वानी-गौलापार में एक घर से बरामद हुआ अवैध शराब का ज़खीरा
हल्द्वानी। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शराब तस्करी के आरोप में काठगोदमा पुलिस ने गौलापार चिड़ियाघर के पास बने एक घर से 52 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हुई आचार सहिंता के बाद से लगातार चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस व एसएसटी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती मंगलवार की रात्रि काठगोदमा थानाध्यक्ष विमल मिश्रा को मुखबिर की सटीक सूचना मिली की गौलापार स्थित चिड़ियाघर के समीप बने एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है। मुखबिर की सटीक सूचना पर काठगोदाम थानाध्यक्ष विमला मिश्रा, मल्ला काठगोदमा चौकी प्रभारी फिरोज आलम, गौलापार खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार सहित मय टीम के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो पुलिस ने घर के कमरे के अंदर से 20 पेटी अंग्रेजी शराब व 32 पेटी देशी शराब की बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में मनीष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी रामलाल कालोनी गौलापार को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायानलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। गुडवर्क करने वाली टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम, एसआई महेन्द्र राज, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, चंदर सामंत, संतोष कुमार, योगेश कुमार, बसंत टम्टा शामिल थे।