हल्द्वानीः सिलेंडर गिरने से फ्रिज मैकेनिक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने कहा-मीडिया को जानकारी न देने के लिए बनाया गया दबाव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां किच्छा के एक फ्रिज मैकेनिक, लालता प्रसाद (40) पर एक सिलेंडर गिरने से उसकी मौत हो गई। यह घटना आज सुबह रामपुर रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट हाउस में हुई। जानकारी के अनुसार, लालता प्रसाद फ्रिज की मरम्मत के लिए दुकान पर पहुंचे थे। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकले, एक सिलेंडर जो कि दूसरी मंजिल से क्लैंप के सहारे नीचे खींचा जा रहा था, अचानक उनके सिर पर गिर गया। इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। तुरंत स्थानीय लोगों ने घायल लालता को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों और साथियों का स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के बाहर जमावड़ा लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को दो घण्टे के भीतर ही लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जानकारी मीडिया को न देने के लिए दबाव बनाया। इस घटना ने न केवल परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों में भी भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

लालता प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Ad