हल्द्वानी- समाजसेवियों ने किया दो लावारिस शवों का दाह संस्कार
हल्द्वानी। नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह समाजसेवी हेमंत गोनिया पूर्व सैनिक डॉग मास्टर चंद्रशेखर जोशी हल्द्वानी दिशा सामाजिक संगठन हल्द्वानी मुक्तिधाम समिति हल्द्वानी नैनीताल एंबुलेंस समिति हल्द्वानी मेडिकल पुलिस चौकी हल्द्वानी मंडी पुलिस चौकी के सहयोग से समस्त दाह संस्कार का समान देकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज दो लावारिस मरीज पहला पुरुष उम्र 40 वर्ष का दूसरा पुरुष 30 वर्ष का चित्र शीला घाट टनकपुर रोड हल्द्वानी पर दाह संस्कार किया गया। पहला लावारिस मरीज को दिनांक 26 11 2022 सुशीला तिवारी अस्पताल में 108 सेवा से भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही इसकी 28 11 2022 को मृत्यु हो गई। लावारिस होने पर शिनाख्त के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पर उसे 3 दिन मोर्चरी हाउस पर रखा गया था। दूसरा लावारिस मरीज 30 वर्ष 27 11 2022 को गौजाजाली दक्षिण हल्द्वानी मैं नैहर पर मरा मिला पड़ा। इसे पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल मोर्चरी हाउस पर 3 दिनों के लिए शिनाख्त के लिए रखा गया था। समाजसेवियों ने 4 माह सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में अब तक आज 26 लावारिस मरीज का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया है। आप भी समाज हित पर इस तरह गरीबों बेसहारों, लावारिस की मदद कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं। यही हमारा कर्तव्य है और यही हम लोगों ने संकल्प लिया है।