‘ऑपरेशन कालनेमि’……..ढोंगी बाबाओं के खिलाफ नैनीताल जनपद में सख्त अभियान (हल्द्वानी)

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत समाज में अंधविश्वास, ढोंग और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेशभर में इस अभियान का नेतृत्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ऐसे ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उन्हें कानून के कटघरे में लाना है। अभियान की कड़ी में नैनीताल जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गंभीरता से संचालित करें तथा फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करें। जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की ठगी या शोषण का शिकार होने से बचें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
