हल्द्वानी:अचानक झोलाछाप अवैध क्लीनिकों पर प्रशासन ने की छापामारी कई क्लिनिक सील

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी। झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम
ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका है। साथ ही संचालित इन क्लीनिकों के
दस्तावेज तलब कर तीन क्लीनिकों को अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया है। अचानक
हुई इस कार्यवाही से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने
अनियमिताएं मिलने पर चुफाल डेंटल क्लीनिक काठगोदाम पर 5 हजार रुपये,
चोरगलिया रोड में सलीम अहमद के क्लीनिक पर 10 हजार रुपए और लाइन नंबर 12
वनभूलपुरा में प्राकृतिक चिकित्सा केेंद्र पर 2 हजार रुपये का जुर्माना
लगाया। प्रशासन ने तीनों क्लीनिक को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया है।
साथ ही तीनों क्लीनिक स्वामियों को तीन दिनों की भीतर सभी दस्तावेज मुख्य
चिकित्साधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में उपलब्ध कराने के निर्देश
दिये हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने मंगलवार
को लगातार मिल रही शिकायत पर शहर में झोलाछाप डाक्टरों के खिलापफ अभियान
चलाया। टीम ने सबसे पहले चुफाल डेंटल क्लीनिक काठगोदाम का निरीक्षण किया।
दस्तावेज तलब करने पर क्लीनिक स्वामी ने बीडीएस की डिग्री दिखाई लेकिन
काउंसिल में उसका नवीनीकरण नहीं किया गया था। वही नैदानिक स्थापन सीईए के
अंतर्गत पंजीकरण भी नहीं किया गया था। साथ ही बायो मेडिकल अधिनियम का
पालन भी नहीं किया जा रहा था। निरीक्षण दल ने क्लीनिक स्वामी को तीन
कार्य दिवस के भीतर सभी दस्तावेज मु य चिकित्साधिकारी कैंप कार्यालय में
उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही क्लीनिक में अनियमिताएं मिलने पर 5
हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद दल ने चोरगलिया रोड में सलीम
अहमद क्लीनिक का निरीक्षण किया। केेंद्र स्वामी ने योगा एंव नैचुरोपैथी
की डिग्री दिखाई जो नैदानिक स्थापन ;सीईएद्ध के अंतर्गत पंजीकरण नहीं ती।
वही केंद्र में बिना ड्रग लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से अत्यधिक मात्रा में
एलोपैथी दवाएं, इंजेक्शन, आईवी ड्रिप एवं अन्य उपचार में आने वाली
दवाईयां मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए केंद्र स्वामी 10 हजार रुपये का
जुर्माना और सभी दस्तावेज तलब किये। लाइन न. 12 वनभूलपुरा में प्राकृतिक
चिकित्सा केद्र में निरीक्षण के दौरान केंद्र स्वामी ने योगा एंव
नैचुरोपैथी की डिग्री दिखाई जो सीईए के अंतर्गत पंजीकृत नहीं थी।
निरीक्षण दल ने 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए सभी दस्तावेज मु य
चिकित्साधिकारी कै प कार्यालय तलब किये।
